नई दिल्ली: डेल और माइंडट्री के साथ काम करने वाले दो कर्मचारियों का कोरोना वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया है.
दोनो कंपनियों ने अलग-अलग बयान में बताया कि डेल कर्मचारी अमेरिका से लौटा था, जिसमें टेक्सास की यात्रा भी शामिल है, वहीं माइंडट्री का कर्मचारी विदेशा यात्रा कर चुका है.
डेल टेक्नोलॉजीज ने कहा, "हम पुष्टि कर सकते हैं कि डेल इंडिया के दो कर्मचारियों को संयुक्त राज्य अमेरिका के राउंड रॉक, टेक्सास में हमारे मुख्यालय की यात्रा से उनके घर लौटने के बाद कोविड-19 वायरस के लिए परीक्षण किया गया था. एक कर्मचारी का परिणाम नकारात्मक आया, वहीं दूसरे को कोविड-19 से सकारात्मक पाया गया, जिसे संगरोध में रखा गया है."
कंपनी ने कहा कि वह विश्व स्वास्थ्य संगठन और रोग नियंत्रण केंद्रों से स्वास्थ्य और सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करके और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समन्वय करके डेल टेक्नोलॉजीज टीम के सदस्यों और समुदायों की सुरक्षा के लिए कदम उठा रही है.