नई दिल्ली: टीवीएस मोटर कंपनी के प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड अपाचे की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री का आंकड़ा 40 लाख इकाइयों को पार कर गया है.
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि 2005 में पेश टीवीएस अपाचे श्रृंखला देश में सबसे तेजी से बढ़ते प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड में है. वैश्विक बाजारों में भी इस बाइक ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है.
टीवीएस मोटर कंपनी के निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एन राधाकृष्णन ने कहा, "बरसों से युवा और आकांक्षी बाइक प्रेमियों ने बेहतर प्रदर्शन करने वाली प्रीमियम मोटरसाइकिलों में काफी रुचि दिखाई है. इसी की वजह से आज टीवीएस अपाचे ब्रांड वैश्विक स्तर पर काफी लोकप्रिय हो चुका है."