दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अमेरिका ने कनाडा से स्टील, एल्युमिनियम आयात शुल्क हटाया - Aluminum

अमेरिका और कनाडा ने एक संयुक्त बयान में ऐलान किया है कि स्टील पर 25 प्रतिशत और एल्युमिनियम पर 10 प्रतिशत आयात शुल्क 48 घंटों में समाप्त हो जाएगा.

अमेरिका ने कनाडा से स्टील, एल्युमिनियम आयात शुल्क हटाया

By

Published : May 18, 2019, 7:54 PM IST

वाशिंगटन:अमेरिका स्टील और एल्युमिनियम पर से आयात शुल्क हटाने को लेकर कनाडा के साथ एक समझौते पर पहुंच गया है. अमेरिका के इस कदम से उत्तर अमेरिकी व्यापार समझौते को मंजूरी मिल सकती है.

बीबीसी के मुताबिक, अमेरिका और कनाडा ने एक संयुक्त बयान में ऐलान किया है कि स्टील पर 25 प्रतिशत और एल्युमिनियम पर 10 प्रतिशत आयात शुल्क 48 घंटों में समाप्त हो जाएगा.

ये भी पढे़ं-चुनाव 2019: ये हैं सत्रहवीं लोकसभा के टॉप 10 अमीर उम्मीदवार

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अमेरिका और मेक्सिको भी जल्द ही ऐसी ही घोषणा कर सकते हैं. अमेरिका ने पिछले साल 'राष्ट्रीय सुरक्षा' के आधार पर टैरिफ लगाया था. समझौते के तहत इन तीनों देशों के लिए विदेशों से स्टील और एल्युमिनियम खरीदने की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है.

अमेरिका और कनाडा हालांकि आयात की निगरानी करेंगे और अगर यह पाया गया कि कोई देश बहुत अधिक खरीदारी कर रहा है तो अन्य कोई देश एक परामर्श का अनुरोध कर सकता है और फिर से आयात शुल्क लगाया जा सकता है.

आयात शुल्क हटाने का मुख्य कारण अमेरिका-कनाडा-मेक्सिको के बीच समझौते (यूएसएमसीए) को मंजूरी प्रदान करने के संदर्भ में देखा जा रहा है. समझौते पर 2018 में हस्ताक्षर हुए थे. इस समझौते ने उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौते की जगह ली थी.

अमेरिका और मेक्सिको भी स्टील और एल्युमिनियम पर लगे आयात शुल्क को हटाने पर सहमत हो जाते हैं तो अमेरिका-मेक्सिको और कनाडा अपनी सरकारों से यूएसएमसीए को मंजूरी देने के लिए कह सकते हैं.

कनाडा ने भी घोषणा की है कि वह भी अमेरिका से आयात होने वाले स्टील और एल्युमिनियम पर लगा शुल्क हटा लेगा. अमेरिका के आयात शुल्क लगाने के कदम के बाद कनाडा ने जवाबी कार्रवाई की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details