दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ट्रंप प्रशासन ने किया भारत के साथ व्यापार विवाद को सुलझाने का आग्रह - US,

सांसद डायने फेनस्टेन ने अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर को लिखे लेटर में कहा, 'व्यापार मोर्चे पर चल रहे इस विवाद से देश को फायदा नहीं होगा. यह कैलिफोर्निया को नुकसान पहुंचा रहा है.'

ट्रंप प्रशासन ने किया भारत के साथ व्यापार विवाद को सुलझाने का आग्रह

By

Published : Aug 20, 2019, 1:39 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 3:52 PM IST

वॉशिंगटन: एक शीर्ष अमेरिकी महिला सांसद ने ट्रंप सरकार से भारत के साथ व्यापार मोर्चे पर तनाव को जल्द से जल्द सुलझाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस विवाद से किसी का भला नहीं होगा.

सांसद डायने फेनस्टेन ने अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर को लिखे लेटर में कहा, "व्यापार मोर्चे पर चल रहे इस विवाद से देश को फायदा नहीं होगा. यह कैलिफोर्निया को नुकसान पहुंचा रहा है. भारत लंबे समय से अमेरिका का मित्र और रणनीतिक साझेदार है. मैं आपसे जल्द से जल्द भारत के साथ विवाद को सुलझाने की दिशा में काम करने का आग्रह करती हूं."

ये भी पढ़ें -इंटरव्यू: हीरो इलेक्ट्रिक इंडिया सीईओ सोहिंदर गिल

कैलिफोर्निया से डेमोक्रेटिक सांसद ने 16 अगस्त को लिखे अपने लेटर में कहा कि वह अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन शृंगला से पिछले महीने भारत-अमेरिका के व्यापार संबंधों पर चर्चा करने के लिए मिली थीं. फेनस्टेन ने लिखा, "हालिया विवाद के परिणामस्वरूप लगाए गए व्यापार प्रतिबंध दोनों देशों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि इसे जल्द से जल्द हल किया जाएगा."

उन्होंने कहा कि भारत ने कैलिफोर्निया से 2018 में 6 अरब डॉलर की वस्तुओं का आयात किया. वह कैलिफोर्निया के कृषि और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का एक प्रमुख ग्राहक है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details