दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

नई दिल्ली-वैष्णो देवी रूट पर शुरू हुआ वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन, जल्द शुरु होंगी सेवाएं - Trial run of Vande Bharat Express begins on delhi to katra route

दिल्ली और कटरा के बीच बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस संभवत: अगले महीने से पटरियों पर दौड़ेगी. हफ्ते में तीन दिन चलने वाली इस ट्रेन को राष्ट्रीय राजधानी से कटरा पहुंचने में आठ घंटे का समय लगेगा.

नई दिल्ली-वैष्णो देवी रूट पर शुरू हुआ वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन, जल्द शुरु होंगी सेवाएं

By

Published : Jul 22, 2019, 2:11 PM IST

Updated : Jul 22, 2019, 2:41 PM IST

नई दिल्ली: भारत की सबसे आधुनिक और सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन-18) अगस्त महीने से दौड़ती नजर आएगी. सोमवार से गाड़ी का टेक्निकल ट्रायल रन शुरू हो चुका है.
ये गाड़ी नई दिल्ली से माता वैष्णोदेवी कटरा तक का सफर 8 घंटे में तय करेगी. जिससे यहां सफर करने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सहूलियत के साथ-साथ समय की बचत होगी.

सुबह 6 बजे नई दिल्ली से चली वंदे भारत एक्सप्रेस
जानकारी के मुताबिक, टेक्निकल ट्रायल के लिए गाड़ी सुबह 6 बजे नई दिल्ली स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 10 से रवाना किया गया. गाड़ी को पहले से तय की गई समयसारिणी के हिसाब से ही चलाया गया.

जानकारी देते संवाददाता

ये भी पढ़ें-डिफेंस एक्सपो: लखनऊ में अगले साल लगेगा रक्षा उत्पादों का सबसे बड़ा मेला

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गाड़ी अपने तय समय से 5 मिनट पहले अम्बाला और 2 मिनट पहले 9:17 पर लुधियाना पहुंची है. इसे 2 बजे तक माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पहुंचना है.

वापसी में वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल दो हिस्सों में होगा. इसमें पहले हिस्से में गाड़ी लुधियाना और दूसरे में लुधियाना से दिल्ली तक आएगी. यह गाड़ी आज 3 बजे कटरा से रवाना होगी और शाम 7:32 बजे लुधियाना पहुंचेगी. लुधियाना तक का आज का ट्रायल खत्म हो जाएगा और कल मंगलवार को ट्रेन सुबह 11 बजे वहां से रवाना होकर दोपहर 2:26 पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी.

ट्रेन में 2 एग्जीक्यूटिव चेयर कार
नई दिल्ली से वैष्णो देवी तक जाने वाली इस गाड़ी में थोड़े बदलाव किए गए हैं. नई दिल्ली से वाराणसी तक दौड़ रही गाड़ी की तुलना में यहां पैंट्री स्पेस ज्यादा है. छोटे-मोटे अन्य बदलावों के अलावा इस गाड़ी में शीशे भी मजबूत लगाए गए हैं. ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे जिसमें दो एग्जीक्यूटिव चेयर कार और बाकी एसी चेयर कार होंगे.

श्रद्धालुओं को होगी सहूलियत
अधिकारियों की मानें तो इस गाड़ी को जल्द से जल्द यात्रियों के लिए चलाने की कोशिश है. अभी के समय में इसके लिए जुलाई को ही डेडलाइन समझा जा रहा है. हालांकि उद्घाटन की देरी को ध्यान में रखते हुए अगस्त तक इसका चलना तय माना जा रहा है. ऐसा अगर होता है तो इस रूट पर चलने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी सहूलियत होगी. अभी के समय में कोई गाड़ी नई दिल्ली से वैष्णो देवी 8 घंटे में नहीं पहुंचाती.

Last Updated : Jul 22, 2019, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details