नई दिल्ली: वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जोरदार गिरावट के बाद ट्रक आपरेटरों के संगठन आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) ने सरकार से ईंधन कीमतों में कटौती की मांग की है. एआईएमटीसी ने इसके साथ ही टोल संग्रह भी स्थगित करने की मांग की है. ट्रक आपरेटरों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से उन्हें गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में राजमार्गों पर टोल संग्रह को तत्काल स्थगित किया जाए.
एआईएमटीसी का कहना है कि कोविड-19 महामारी की वजह से लागू राष्ट्रव्यापी बंद से ट्रांसपोर्ट क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है, ऐसे में उसे राहत की दरकार है. एआईएमटीसी ट्रांसपोर्टरों का संगठन है. इसके सदस्यों में 95 लाख ट्रक आपरेटरों और इकाइयों शामिल हैं.
एआईएमटीसी के अध्यक्ष कुलतरन सिंह अटवाल ने कहा, "डीजल और पेट्रोल कीमतों में बढ़ोतरी से हमारी स्थिति और खराब हुई है. ईंधन कीमतों में कटौती नहीं की जा रही. इन पर कर और मूल्य वर्धित कर (वैट) की दरें बढ़ा दी गई हैं."
उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आ रही है. 17 अप्रैल, 2020 को भारत द्वारा खरीदे जाने वाले कच्चे तेल की लागत 20.56 डॉलर प्रति बैरल थी. यह लागत ओमान, दुबई और ब्रेंट कच्चे तेल का औसत है.
अटवाल ने कहा, "इस साल की शुरुताअ से ब्रेंट तेल के दाम करीब 60 प्रतिशत नीचे आ चुके हैं. वहीं इस दौरान डीजल के दाम सिर्फ 10 प्रतिशत घटे हैं."