दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ट्राई ने बार्क को निर्देश दिया, कहा- टीवी दर्शकों के पिछले सप्ताहों के आंकड़ों को जारी करें

ट्राई ने नयी डीटीएच एवं केबल शुल्क नीति को लागू किये जाने की अवधि में चैनलों के दर्शकों से जुड़े आंकड़े एवं रेटिंग के प्रकाशन नहीं करने को लेकर प्रसारण श्रोता/दर्शक शोध परिषद (बार्क) को फटकार लगाया.

ट्राई

By

Published : Feb 25, 2019, 8:31 PM IST

नई दिल्ली: प्रसारण नियामक ट्राई ने प्रसारण दर्शक शोध परिषद (बार्क) को टीवी चैनलों के दर्शकों से जुड़े आंकड़े को तत्काल अपनी वेबसाइट पर साझा करने का निर्देश दिया है.

ट्राई ने नयी डीटीएच एवं केबल शुल्क नीति को लागू किये जाने की अवधि में चैनलों के दर्शकों से जुड़े आंकड़े एवं रेटिंग के प्रकाशन नहीं करने को लेकर प्रसारण श्रोता/दर्शक शोध परिषद (बार्क) को फटकार लगाते हुए यह निर्देश दिया.

ये भी पढे़ं-आवास पर जीएसटी दरों में कटौती घर खरीददारों के लिए जरूरी : सीआईआई

नियामक ने साथ ही बार्क को चेताया है कि ऐसा नहीं करने पर उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. इस घटनाक्रम से अवगत एक सूत्र ने बताया कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने बार्क को कड़े शब्दों में 25 फरवरी, 2019 तक निर्देश का अनुपालन करने को कहा है.

नियामक ने बार्क को स्पष्ट तौर पर कहा है कि निर्देश का अनुपालन नहीं करने पर ट्राई अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत उचित कार्रवाई शुरू की जाएगी.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details