नई दिल्ली: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के चेयरमैन आर एस शर्मा ने विश्वास जताया है कि नई सरकार दूरसंचार क्षेत्र में सुधारों को रफ्तार देने के लिए नई ऊर्जा के साथ काम करेगी.
शर्मा ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि उम्मीद है कि नई सरकार 5जी नेटवर्क और नई दूरसंचार नीति के क्रियान्वयन को तेजी से लाएगी. शर्मा ने कहा कि प्राथमिकताएं तय करना सरकार का काम है, लेकिन उन्हें लगता है कि राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति (एनडीसीपी) के विभिन्न प्रावधानों के क्रियान्वयन की रफ्तार तेजी होगी.
ट्राई प्रमुख को भरोसा, नई सरकार दूरसंचार क्षेत्र में सुधारों को आगे बढ़ाएगी - Indian Telecom Regulatory Authority
शर्मा ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि उम्मीद है कि नई सरकार 5जी नेटवर्क और नई दूरसंचार नीति के क्रियान्वयन को तेजी से लाएगी. शर्मा ने कहा कि प्राथमिकताएं तय करना सरकार का काम है.
ये भी पढ़ें-पंजाब के किसानों को क्रेडिट पर पेट्रोल और डीजल उपलब्ध कराएगी इंडियन ऑयल
यह पूछे जाने पर कि क्या नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के दोबारा सत्ता संभालने के बाद लंबित मुद्दों का निपटान तेजी से हो सकेगा, ट्राई प्रमुख ने कहा, "मुझे लगता है कि दूरसंचार विभाग पहले भी मुद्दों को सुलझा रहा था. मुझे विश्वास है कि अब वह और उत्साह से इस काम को करेगा."
शर्मा ने कहा, "मुझे भरोसा है कि सुधारों की रफ्तार तेज होगी." ट्राई लाइसेंस शुल्क, स्पेक्ट्रम प्रयोग शुल्क और यूनिवर्सल सर्विस आब्लिगेशन फंड शुल्क (यूएसओएफ) की समीक्षा के पक्ष में है जिससे कारोबार की स्थिति को सुगम किया जा सके.
यह पूछे जाने पर कि क्या लंबे समय से अटके मुद्दों को अब आगे बढ़ाया जाएगा, शर्मा ने कहा कि नियामक पहले ही दूरसंचार विभाग को कई सिफारिशें दे चुका है, जिससे क्षेत्र में शुल्कों को तर्कसंगत किया जा सके. उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार इन सिफारिशों पर गौर करेगी.