बीजिंग:चीन और अमेरिका के बीच व्यापार तनाव का समाधान खोजने के लिए वार्ता की तैयारी के सिलसिले में चीन के राजनयिक बुधवार को वाशिंगटन जाएंगे.
दोनों पक्षों के बीच व्यापार और प्रौद्योगिकी मुद्दों पर अक्टूबर में बातचीत होनी है. इससे पहले दोनों पक्षों ने सौहार्दपूर्ण माहौल तैयार करने की घोषणा की है. इसी संदर्भ में यह यात्रा होनी है.
चीन और अमेरिका के बीच व्यापार तनाव का असर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है.
चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के मुताबिक 13वें दौर की बातचीत की तैयारी के लिए उप वित्त मंत्री लियाओ मिन के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल अमेरिका की यात्रा करेगा. हालांकि, बातचीत के एजेंडे के बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया गया.
ये भी पढ़ें-भारतीय बाजारों में भारी गिरावट, सेंसेक्स 642 अंको से ज्यादा लुढ़का
अमेरिका और चीन दोनों सरकारों ने अब तक एक दूसरे के अरबों डालर के आयात पर सीमा शुल्क बढ़ाया है. इसका दोनों तरफ के किसानों और विनिर्माताओं पर बुरा असर पड़ा है. दुनिया की इन दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार के मोर्चे पर बढ़ी इस खींचतान से पहले से सुस्त पड़ती विश्व अर्थव्यवस्था के समक्ष मंदी में जाने का खतरा बढ़ा है.
बहरहाल, दोनों पक्ष फिर एक बार बातचीत की मेज पर आने को तैयार है. इसके लिये सकारात्मक रुख दिखाते हुये बीजिंग ने शुक्रवार को अमेरिका से आयात होने वाले सोयाबीन पर दंडात्मक शुल्क हटा दिया जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से कुछ और सामानों के आयात पर बढ़ाये जाने वाले शुल्क को फिलहाल स्थगित कर दिया है.