दुबई :वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा है कि नेता और सरकारें सिर्फ ढांचा तैयार कर सकते हैं तथा मंच मुहैया करा सकते हैं, लेकिन अंत में यह कारोबारी इकाइयों पर निर्भर करता है कि वे अवसरों का लाभ उठाएं. दुबई में इंडिया ग्लोबल फोरम (India Global Forum UAE edition) के सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि उन्होंने दुबई में चल रहे एक्सपो-2020 में अवसरों का सृजन होते देखा है.
मंत्री ने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि दोनों पक्षों की कारोबारी इकाइयां इस अवसर का लाभ उठाएंगी और लोगों के स्तर पर आपसी संबंध और मजबूत होने वाला है.'
उन्होंने कहा, 'अगला दशक भारत-यूएई संबंधों (India-UAE partnership) में एक निर्णायक दशक होने जा रहा है, इसलिए हमें साझेदारी की भावना से काम करना चाहिए और उद्योग, शिक्षा क्षेत्र एवं सरकार सभी को इस दोस्ती के बंधन को मजबूत करने तथा इसे एक महत्वपूर्ण एवं रणनीतिक साझेदारी का रूप देने के लिए साझेदारी की इसी भावना से काम करने देना चाहिए.'
गोयल ने कहा कि नेता और सरकार केवल ढांचा तैयार कर सकते हैं और मंच प्रदान कर सकते हैं, लेकिन अंत में यह कारोबारी इकाइयों पर निर्भर करता है कि वे उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएं.