नई दिल्ली: केबल और ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाता डेन नेटवर्क्स ने मंगलवार को बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ चार गुना बढ़कर 58.32 करोड़ रुपये हो गया है.
कंपनी ने बताया कि खर्चों में कमी से मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है. डेन नेटवर्क्स ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 14.31 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था.
ये भी पढ़ें-यात्री से सामान तक: भारत को रेल क्षेत्र में व्यापक सुधार की है जरूरत