बेंगलुरु :इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी 'टेस्ला' की भारत में एंट्री हो गई है. कंपनी ने टेस्ला इंडिया मोटर्स ऐंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (Tesla India Motors and Energy Pvt Ltd with RoC Bangalore) के नाम से रजिस्ट्रेशन कराया है. कंपनी यहां लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण और कारोबार करेगी. टेस्ला ने आधिकारिक रूप से बेंगलुरु में पंजीकरण किया है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने टेस्ला का स्वागत किया है. टेस्ला आठ जनवरी को बेंगलुरु में पंजीकृत हुई है. कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के अनुसार इस कंपनी का रजिस्ट्रेशन नंबर 142975 है.
वैभव तनेजा, वेंकटरंगम श्रीराम और डेविड जॉन फेंस्टीन इसके निदेशक हैं. तनेजा टेस्ला में CFO हैं, जबकि फेंस्टीन टेस्ला में ग्लोबल सीनियर डायरेक्टर, ट्रेड मार्केट एक्सेस हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कर्नाटक ग्रीन मोबिलिटी की ओर भारत की यात्रा का नेतृत्व करेगा.