दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

टेस्ला की भारत में एंट्री, बेंगलुरु में बनेंगी इलेक्ट्रिक कारें - बीएस येदियुरप्पा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने टेस्ला का स्वागत किया है. इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता टेस्ला जल्द ही भारत में बेंगलुरु में एक रिसर्च एंड डेवेलपमेंट यूनिट के साथ अपना परिचालन शुरू करेगी.

tesla
tesla

By

Published : Jan 13, 2021, 7:16 AM IST

Updated : Jan 13, 2021, 6:18 PM IST

बेंगलुरु :इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी 'टेस्ला' की भारत में एंट्री हो गई है. कंपनी ने टेस्ला इंडिया मोटर्स ऐंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (Tesla India Motors and Energy Pvt Ltd with RoC Bangalore) के नाम से रजिस्ट्रेशन कराया है. कंपनी यहां लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण और कारोबार करेगी. टेस्ला ने आधिकारिक रूप से बेंगलुरु में पंजीकरण किया है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने टेस्ला का स्वागत किया है. टेस्ला आठ जनवरी को बेंगलुरु में पंजीकृत हुई है. कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के अनुसार इस कंपनी का रजिस्ट्रेशन नंबर 142975 है.

वैभव तनेजा, वेंकटरंगम श्रीराम और डेविड जॉन फेंस्टीन इसके निदेशक हैं. तनेजा टेस्ला में CFO हैं, जबकि फेंस्टीन टेस्ला में ग्लोबल सीनियर डायरेक्टर, ट्रेड मार्केट एक्सेस हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कर्नाटक ग्रीन मोबिलिटी की ओर भारत की यात्रा का नेतृत्व करेगा.

बता दें कि टेस्ला इंक के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने अक्टूबर में घोषणा की थी कि कंपनी 2021 में भारतीय बाजार में उतरेगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा था कि टेस्ला अगले साल भारत में परिचालन शुरू करेगी. उन्होंने कहा था कि भारत में अगले पांच साल में दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादक बनने की क्षमता है.

पढ़ें :-2021 में भारतीय सड़कों पर दौड़ेगी टेस्ला : गडकरी

जानकारी के अनुसार कंपनी भारत में मॉडल 3 को लॉन्च कर सकती है. साल की पहली तिमाही के अंत में डिलीवरी शुरू हो सकती है. इसके अंदर 60Kwh की लिथियम आयन (Lithium ion) बैटरी पैक दिया गया है. वहीं गाड़ी की टॉप स्पीड 162mph है. यह कार 0-60km की रफ्तार 3.1 सेकेंड्स में पकड़ सकती है. इसकी कीमत करीब 55 लाख रुपये हो सकती है.

Last Updated : Jan 13, 2021, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details