दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बाढ़ प्रभावित असम में दूरसंचार कंपनियों ने निशुल्क डेटा, अन्य पेशकश की - असम बाढ़वोडाफोन आइडिया

दूरसंचार कंपनियों ने कहा कि उनकी टीम पूरे क्षेत्र में सेवाओं को बहाल करने की दिशा में सक्रियता से काम कर रही हैं.

बाढ़ प्रभावित असम में दूरसंचार कंपनियों ने निशुल्क डेटा, अन्य पेशकश की

By

Published : Jul 29, 2019, 11:47 PM IST

नई दिल्ली: मोबाइल सेवा प्रदाताओं वोडाफोन आइडिया एवं भारती एयरटेल ने सोमवार को कहा कि उन्होंने बाढ़ प्रभावित असम में अपने ग्राहकों के लिए निशुल्क डेटा एवं अन्य सुविधाओं की पेशकश की है. दोनों कंपनियों ने कहा कि उनकी टीम पूरे क्षेत्र में सेवाओं को बहाल करने की दिशा में सक्रियता से काम कर रही हैं.

एयरटेल ने बयान जारी कर कहा है, "प्रभावित जिलों में एयरटेल के मोबाइल ग्राहकों को बात करने के लिए टॉकटाइम के साथ-साथ 100 एमबी से लेकर 5 जीबी तक का डेटा एवं बढ़ी हुई वैधता (वैलिडिटी) मिलेगी. पोस्टपेड ग्राहकों के लिए बिल भुगतान की तिथि को बढ़ा दिया गया है."

वोडाफोन आइडिया ने कहा है कि वह 100 एमबी से लेकर 5 जीबी तक डेटा और मुफ्त वैलिडिटी ग्राहकों को दे रही है. इसके अलावा कंपनी कई साझीदारों के साथ मिलकर राहत अभियान चला रही है एवं राहत शिविरों में रह रहे प्रभावित लोगों तक खाना एवं पानी सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रही है.
ये भी पढ़ें:ईडी ने माल्या से जुड़ी मुखौटा कंपनियों का पता लगाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details