दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मोदी की पेंटिंग्स की नीलामी से आयकर विभाग को मिले करीब 55 करोड़ रूपये

नीरव मोदी पर विभाग का 97 करोड़ रूपये बकाया है. विभाग ने नीलामी के लिए निजी नीलामी कंपनी की मदद ली.

By

Published : Mar 27, 2019, 8:39 AM IST

नीरव मोदी (फाइल फोटो)।

मुंबई : आयकर विभाग ने भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी के स्वामित्व वाली पेंटिंग्स की मंगलवार को हुई नीलामी से 59.37 करोड़ रूपये हासिल किये. विभाग ने उसकी कुल 68 पेंटिंग्स को नीलामी लगवाई.

नीरव मोदी पर विभाग का 97 करोड़ रूपये बकाया है. विभाग ने नीलामी के लिए निजी नीलामी कंपनी की मदद ली. इस काम के लिए कंपनी को कमीशन देने के बाद विभाग के खाते में 54.84 करोड़ रूपये आयेंगे.

इन पेंटिंग्स में महान चित्रकार राजा रवि वर्मा, वीएस गायतोंडे, एफएन सूजा, जगन चौधरी और अकबर पद्मसी की कलाकृतियां शामिल हैं. नीरव मोदी इस समय लंदन की जेल में है.
यह भी पढ़ें : नए नियमों के आने के बाद सस्ता होगा टीवी बिल: ट्राई अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details