नई दिल्ली : केंद्र सरकार में एक बड़े नौकरशाही फेरबदल के रूप में आर्थिक मामलों के सचिव तरुण बजाज को राजस्व विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया है. 1988 बैच के हरियाणा कैडर आईएएस अधिकारी बजाज फरवरी के अंत में अजय भूषण पांडेय की सेवानिवृत्ति के बाद से राजस्व विभाग सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे.
बजाज ने अप्रैल 2015 से अप्रैल 2020 तक प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में पांच साल बिताया था, जहां से वित्त मंत्रालय में उस समय स्थानांतरित कर दिया था जब देश कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप के खिलाफ एक भयंकर लड़ाई से जूझ रहा था.
तरुण बजाज को एक पोर्टफोलियो आवंटित करने के सरकार के फैसले से मंत्रालय में उनके दबदबे का पता चलता है क्योंकि वह राजस्व विभाग के प्रमुख के रूप में वह केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के कामकाज की देखरेख करेंगे.
राजस्व पोर्टफोलियो बजाज की देखरेख में आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय, जीएसटी इंटेलिजेंस और वित्तीय खुफिया (एफआईयू) इकाई लाता है.
आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में, बजाज ने न केवल आत्मनिर्भर भारत योजना तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बल्कि उन्होंने इस साल के बजट के लिए वृहद आर्थिक संख्या तय करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें :भारत के अगले चीफ जस्टिस होंगे न्यायमूर्ति एनवी रमना
तरुण बजाज के स्थान पर 1987 बैच के कर्नाटक कैडर के अधिकारी अजय सेठ आर्थिक मामलों के नए सचिव के रूप में शामिल होंगे.
अजय सेठ वर्तमान में बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (बीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक के रूप में सेवारत हैं.
मंगलवार को जारी आदेश में, कुल 8 आईएएस अधिकारियों को विभिन्न विभागों का प्रभार दिया गया है या भारत सरकार में सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है.
1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार को गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विभाग से संसदीय मामलों के मंत्रालय में सचिव पद पर पदोन्नत किया गया है. वह आरएस शुक्ला का स्थान लेंगे जो महीने के अंत में सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
1988 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी अली रज़ा रिज़वी को भारी उद्योगों के मंत्रालय में सार्वजनिक उद्यमों के विभाग में सचिव बनाया गया है. रिज़वी सूचना और प्रसारण मंत्रालय में एक विशेष सचिव हैं. वह 1985 बैच के आईएएस अधिकारी सैलेश का स्थान लेंगे जिन्हें सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें :टेस्ला की खरीद पर एलन मस्क से कभी बात नहीं की : टिम कुक
1988 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस अधिकारी इंद्रवीर पांडे को प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग और पेंशन और पेंशनर्स कल्याण विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है. पांडे 1986 बैच के महाराष्ट्र कैडर के आईएएस अधिकारी क्षत्रपति शिवाजी की जगह लेंगे जो मार्च के अंत में सेवानिवृत्त हुए थे.
1988 बैच के पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी अंजली भावरा को दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारिता विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है. वह 1984 बैच की आईएएस अधिकारी शकुंतला डी गैमलिन की जगह लेंगी.
1988 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईएएस अधिकारी जतिंद्र नाथ स्वैन को मत्स्य पालन विभाग, मत्स्य मंत्रालय, पशुपालन और डेयरी में सचिव नियुक्त किया गया है. स्वैन इससे पहले सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक थे.
अनिल कुमार झा, 1988 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी को जनजातीय मामलों के मंत्रालय में सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. झा वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग में एक विशेष सचिव थे.
(वरिष्ठ पत्रकार कृष्णानन्द त्रिपाठी का लेख)