न्यूयार्क: यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) के अध्यक्ष मुकेश अघी के अनुसार, लगभग 200 अमेरिकी कंपनियों ने चीन से भारत आने में रुचि व्यक्त की है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने मंगलवार को यहां निवेशकों के साथ बैठक की. जिसके दौरान अघी ने तमिलनाडु में एक इंटरैक्टिव सत्र में कहा कि, संगठन ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने के लिए उन कंपनियों से पूछताछ की है कि कैसे भारत में निवेश करना है, और वे भारत में 21 अरब डॉलर का निवेश लाने की क्षमता रखते हैं.
ये भी पढ़ें -अमेजन इंडिया का जून, 2020 तक एक बार इस्तेमाल में लाये जाने वाले प्लास्टिक प्रयोग बंद करने का लक्ष्य