चेन्नई : तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने सोमवार को नवगठित विधानसभा में अपने अभिभाषण में कहा कि मुख्यमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद गठित की गयी है जिसमें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रोफेसर एस्थर डुफ्लो जैसे विशेषज्ञ शामिल हैं.
पुरोहित ने कहा कि परिषद राज्य की तीव्र और समावेशी आर्थिक वृद्धि के लिये रूपरेखा तैयार करेगी. द्रमुक सरकार के पिछले महीने सत्ता में आने के बाद विधानसभा का यह पहला सत्र है. उन्होंने परिषद के गठन की घोषणा करते हुए कहा, 'हाल के वर्षों में तमिलनाडु की आर्थिक वृद्धि दर में नरमी रही है. यह सरकार स्थिति को पलटने और तीव्र आर्थिक वृद्धि के लिये हर संभव प्रयास करेगी....'
दरअसल, तमिलनाडु की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने और मजबूती प्रदान करने के लिये मुख्यमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद गठित की जाएगी. इस परिषद में भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रोफेसर एस्थर डुफ्लो (Esther Duflo) जैसे विशेषज्ञ शामिल होंगे.