हैदराबाद : भारत के अग्रणी इनोवेशन इकोसिस्टम का नेतृत्व (Leading the Innovation Ecosystem) करने वाले टी-हब (T-Hub) ने गुरुवार को अटल इनोवेशन मिशन (Atal Innovation Mission- AIM), नीति आयोग के साथ साझेदारी की घोषणा की, ताकि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा दिया जा सके.
इस साझेदारी के एक हिस्से के रूप में, टी-हब तीन महीने का एक समूह-आधारित कार्यक्रम- एआईसी टी-हब फाउंडेशन चला रहा है, विशेष रूप से जीवन विज्ञान और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में नए युग के समाधान बनाने वाले गहरे तकनीकी स्टार्टअप (tech startup) के लिए.
पढ़ें-आरबीआई ने मास्टर कार्ड पर देश मे नये ग्राहक बनाने को लेकर प्रतिबंध लगाया