दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

स्वामीनाथन, तिवारी ने एसबीआई के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला - अश्विनी कुमार तिवारी

इससे पहले स्वामीनाथन बैंक के उप प्रबंध निदेशक (वित्त) थे. वहीं इससे पहले तिवारी एसबीआई कार्ड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रह चुके हैं.

स्वामीनाथन, तिवारी ने एसबीआई के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला
स्वामीनाथन, तिवारी ने एसबीआई के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला

By

Published : Jan 28, 2021, 6:32 PM IST

मुंबई :स्वामीनाथन जे और अश्विनी कुमार तिवारी ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाल लिया है. एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है.

बैंक ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि दोनों की नियुक्ति इस पद पर तीन साल के लिए की गई है. इससे पहले स्वामीनाथन बैंक के उप प्रबंध निदेशक (वित्त) थे. वहीं इससे पहले तिवारी एसबीआई कार्ड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रह चुके हैं.

बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) ने पिछले साल एसबीआई में प्रबंध निदेशक के दो पदों के लिए इन दोनों के नाम की सिफारिश की थी. बीबीबी की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, इन पदों के लिए विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंक और एसबीआई से 16 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया गया था.

एसबीआई में प्रबंध निदेश के दो पद पिछले साल अक्टूबर से रिक्त हैं. एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा हैं. बैंक में चेयरमैन के सहयोग के लिए चार प्रबंध निदेशक होते हैं. दो अन्य प्रबंध निदेशक सी एस शेट्टी और अश्वनी भाटिया हैं.

ये भी पढ़ें :दीर्घकालिक संरचनात्मक मंदी के दौर से गुजर रहा ऑटो क्षेत्र : सियाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details