नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार देर रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. वह काफी दिनों से बीमार चल रही थीं और उनकी किडनी भी ट्रांसप्लांट की गई थी.
स्वराज के निधन पर राजनीति से लेकर उद्योग जगत तक के लोगों ने शोक जताया. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय राजनीति का एक गौरवशाली अध्याय खत्म हो गया. एक ऐसी नेता जिन्होंने जन सेवा और गरीबों का जीवन संवारने के लिए अपनी जिंदगी समर्पित कर दी, उनके निधन पर भारत दुखी है.
ये भी पढ़ें-सुषमा ने हरीश साल्वे को किया अंतिम फोन, एक रुपये की फीस लेने को बुलाया
वहीं, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शपथ ग्रहण समारोह से तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट कर कहा कि सुषमा जी के असामयिक निधन पर स्तब्ध हुं. सुषमा जी ने अपने भाषणों से कई लोगों को प्ररित किया.
वहीं, आनंद महिंद्रा ने सुषमा जी के अंतिम ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा कि आपने तो इस दिन को देख लिया लेकिन आपको हम फिर कभी ना देख पाएंगे. उन्होंने आगे सुषमा जी को मदर इंडिया संबोधित किया.
मोहनदास पाई ने सुषमा को याद करते हुए लिखा, "हमने एक महान भारतीय, देशभक्त और राष्ट्रवादी को खो दिया है. भारत हमेशा आपको हमेशा याद रखेगा."
किरण मजूमदार शॉ ने ट्वीट कर कहा, "मैं सुषमा स्वाज के आकस्मिक निधन की खबर सुनने के बाद सदमें में हूं. हमने एक साहसी और दयालु व्यक्तित्व वाली एक महिला राजनीतिक नेता को खो दिया. मुझे उसकी कमी खलेगी."
अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने ट्वीट में कहा, "भारत ने एक महान नेता खो दिया है. देश के लिए आपका योगदान प्रेरणादायक है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें."
भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा कि सुषमा स्वराज के निधन से भारतीय राजनीति के शानदार अध्याय का अंत हो गया है.
उन्होंने कहा, "वह अपनी वाणी से जनता को मंत्रमुग्ध करने वाली तेजतर्रार वक्ता के रूप में जानी जाती थीं. संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में आतंकवाद पर भारत का पक्ष मजबूत किया था."