सूरत: गुजरात के सूरत में शुक्रवार देर रात दिहाड़ी मजदूरों और श्रमिकों ने जमकर हंगामा किया. ये हंगामा शहर के दो इलाकों में किया गया. डायमंड बुर्स में निर्माण श्रमिक और लसकाना में कपड़ा उद्योग से जुड़े लोग सड़कों पर उतरे. इन लोगों का कहना था कि लॉकडाउन की वजह से गुजारा मुश्किल हो गया है, इसलिए या तो काम शुरू करवाया जाए या इन्हें इनके घर जाने दिया जाए.
उत्तर प्रदेश, फतेहपुर के रहने वाले नीरज कुमार सूरत में साड़ी पर कढ़ाई का काम करते हैं. उनका कहना है कि पिछले डेढ़ महीने से काम बंद है. सभी लोग बेचैन हैं. सभी के पास जमा पूंजी भी खत्म हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस: अस्थायी कर्मचारियों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को माना जाएगा सीएसआर
मकाम मालिक घर लौटने का दबाव बना रहे हैं. न तो सरकार की ओर से और ना ही सामाजिक संगठनों की ओर से कोई मदद अभी तक पहुंची है. देर रात जो श्रमिकों का प्रदर्शन हुआ था वो सिर्फ भोजन की मांग और अपने-अपने गांवों को लौटने को लेकर किया गया था.