दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सुभाष चंद्र गर्ग ने संभाला बिजली सचिव का पदभार, आज कर सकते हैं प्रेस कांफ्रेंस - Prime Minister's Office

गर्ग वित्त मंत्रालय के सबसे वरिष्ठ अधिकारी थे. उन्हें बुधवार को बिजली मंत्रालय में भेज दिया गया. इसके बाद उन्होंने बृहस्पतिवार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन देने की घोषणा की.

सुभाष चंद्र गर्ग ने संभाला बिजली सचिव का पदभार, आज कर सकते हैं प्रेस कांफ्रेंस

By

Published : Jul 26, 2019, 1:55 PM IST

नई दिल्ली: वरिष्ठ नौकरशाह एवं पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने शुक्रवार को नये बिजली सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया. गर्ग वित्त मंत्रालय के सबसे वरिष्ठ अधिकारी थे. उन्हें बुधवार को बिजली मंत्रालय में भेज दिया गया. इसके बाद उन्होंने बृहस्पतिवार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन देने की घोषणा की.

गर्ग ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, "आर्थिक मामलों के विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी. वित्त मंत्रालय और आर्थिक मामलों के विभाग में काफी कुछ सीखा. बिजली मंत्रालय में कल (शुक्रवार को) कार्यभार संभालूंगा. भारतीय प्रशासनिक सेवा से 31 अक्टूबर से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिये भी आवेदन किया."

सुभाष चंद्र गर्ग ने संभाला बिजली सचिव का पदभार, आज कर सकते हैं प्रेस कांफ्रेंस

ये भी पढ़ें-टाटा मोटर्स का घाटा पिछले साल के मुकाबले दोगुना हुआ

गर्ग शुक्रवार को मीडिया से भी संवाद करने वाले हैं. वह आर्थिक मामलों के विभाग के प्रभारी रहे और उन्हें वित्त सचिव नामित किया गया था. हालांकि, आश्चर्यजनक तरीके से बुधवार को जारी एक आदेश के तहत उन्हें बिजली सचिव बना दिया गया.

आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में वह राजकोषीय नीति और आरबीआई संबंधित मामलों के प्रभारी थे. केंद्रीय बजट तैयार करने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही. राजस्थान कैडर के 1983 बैच के आईएएस अधिकारी गर्ग 2014 में विश्वबैंक के कार्यकारी निदेशक बनने के बाद चर्चा में आये. वह 2017 तक वहां रहे. उसके बाद उन्हें जून, 2017 में आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव बनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details