दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पलायन रोकने के लिये ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना महत्वपूर्ण: नोबल विजेता - बिजनेस न्यूज

एक वेबिनार को संबोधित करते हुए नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने कहा कि मजबूत स्वतंत्र ग्रामीण अर्थव्यवस्था का निर्माण न केवल ग्रामीण-शहरी पलायन को रोक देगा, बल्कि आने वाले वर्षों में यह पलायन शहरों से गांवों की ओर होने लगेगा.

पलायन रोकने के लिये ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना महत्वपूर्ण: नोबल विजेता
पलायन रोकने के लिये ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना महत्वपूर्ण: नोबल विजेता

By

Published : Jun 7, 2020, 2:56 PM IST

नई दिल्ली: नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न चुनौतियों के बीच पलायन को रोकने के लिये ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना महत्वपूर्ण है.

उन्होंने सूक्ष्म वित्त उद्योग के स्व नियामक संगठन सा-धन द्वारा आयोजित एक वेबिनार में कहा, "सूक्ष्म ऋण ग्रामीण अर्थव्यवस्था के निर्माण के बारे में है. कोरोना संकट ने इस उद्योग को एक मजबूत ग्रामीण अर्थव्यवस्था बनाने में सहायता करने का मौका दिया है. एक मजबूत स्वतंत्र ग्रामीण अर्थव्यवस्था का निर्माण न केवल ग्रामीण-शहरी पलायन को रोक देगा, बल्कि आने वाले वर्षों में यह पलायन शहरों से गांवों की ओर होने लगेगा."

ये भी पढ़ें-भारत पर दांव लगाने का बेहतरीन समय: गौतम अडाणी

उन्होंने कहा कि सूक्ष्म वित्त संस्थानों को ग्रामीण भारत में उद्यमी तैयार करने के लिये उद्यम पूंजी जैसे कार्यक्रम बनाने चाहिये.

यूनुस ने कहा कि इस क्षेत्र के लिये भारत में एक राष्ट्रीय आपदा कोष बनाने और प्रबंधित करने की आवश्यकता है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details