नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) के चलते हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में भारी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. एशियाई शेयर बाजारों ( Asian Stock Market) में भारी बिकवाली और कच्चे तेल के दामों ( Crude Oil Price) में रिकॉर्ड उछाल के चलते मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1160 गिरकर 53,172 और निफ्टी 377 अंकों की गिरावट के15,867 अंकों पर खुला है.
वहीं, एसचीएक्स निफ्टी 458 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. रुस यूक्रेन युद्ध के चलते चलते शेयर बाजार में साफतौर पर घबराहट नजर आ रही है. निकेई 225 819 अंक गिरकर ट्रेड कर रहा है तो हैंगसेंग 768 अंक, ताईवान का इंडेक्स 3.15 फीसदी गिरकर यानि 560 अंक गिरकर ट्रेड कर रहा है. शंघाई का इंडेक्स भी 1.45 फीसदी गिरकर ट्रेड कर रहा है.