दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

प्रोत्साहन कदमों से आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने में मिलेगी मदद: सियाम - सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) ने कहा कि अर्थव्यवस्था में फिर से सतत और तेज सुधार को समर्थन देने के लिए सरकार की सक्रिय भूमिका की तारीफ की जानी चाहिए.

प्रोत्साहन कदमों से आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने में मिलेगी मदद: सियाम
प्रोत्साहन कदमों से आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने में मिलेगी मदद: सियाम

By

Published : Nov 13, 2020, 12:55 PM IST

नई दिल्ली: वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार के प्रोत्साहन कदमों से कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को तेज करने में मदद मिलेगी.

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) ने कहा कि अर्थव्यवस्था में फिर से सतत और तेज सुधार को समर्थन देने के लिए सरकार की सक्रिय भूमिका की तारीफ की जानी चाहिए.

सियाम के अध्यक्ष केनिची आयुकावा ने एक बयान में कहा, "वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को प्रोत्साहन कदमों की घोषणा की. इसमें रोजगार निर्माण और ऋण गारंटी के लिए विशेष नीतिगत हस्तक्षेप है. ये कई प्रमुख क्षेत्रों में दबाव को कम करने और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में भी अहम होंगे."

ये भी पढ़ें:प्रोत्साहन कदमों से आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने में मिलेगी मदद: सियाम

आयुकावा ने वाहन उद्योग की परियोजनाओं समेत निर्यात परियोजना के लिए निर्यात-आयात बैंक को अतिरिक्त ऋण सुविधा उपलब्ध कराने और अवसंरचना निर्माण पर लगातार ध्यान देने के लिए सरकार का धन्यवाद दिया. इससे वाहन क्षेत्र पर सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद है.

वित्त मंत्री ने बृहस्पतिवार को चुनिंदा आवास बिक्री पर कर राहत, छोटे कारोबारों के लिए ऋण गारंटी कार्यक्रम और नए रोजगार निर्माण पर प्रोत्साहन जैसे आर्थिक प्रोत्साहन कदमों की घोषणा की.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details