दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

खेल और युवा कार्य मंत्रालय को ₹2596.14 करोड़ आवंटित, खेलो इंडिया का आवंटन बढ़ा - Sports budget

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को वर्ष 2021.22 के लिये बजट संसद में पेश किया जिसमें युवा कार्य और खेल मंत्रालय को आवंटन 1800.15 से बढ़ाकर 2596.14 करोड़ रूपये कर दिया गया.

खेल और युवा कार्य मंत्रालय को ₹2596.14 करोड़ आवंटित, खेलो इंडिया का आवंटन बढ़ा
खेल और युवा कार्य मंत्रालय को ₹2596.14 करोड़ आवंटित, खेलो इंडिया का आवंटन बढ़ा

By

Published : Feb 1, 2021, 6:22 PM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने वर्ष 2021-22 के बजट में खेल और युवा कार्य मंत्रालय को 2596.14 करोड़ रूपये आवंटित किये हैं जो पिछले वर्ष के संशोधित आवंटन से 795.99 करोड़ रूपये अधिक है जबकि खेलो इंडिया का बजटीय आवंटन 328.77 करोड़ से बढ़ाकर 657.71 करोड़ रूपये कर दिया गया है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को वर्ष 2021.22 के लिये बजट संसद में पेश किया जिसमें युवा कार्य और खेल मंत्रालय को आवंटन 1800.15 से बढ़ाकर 2596.14 करोड़ रूपये कर दिया गया.

वर्ष 2020-21 के लिये बजट आवंटन 2826.92 करोड़ रूपये था जिसे बाद में संशोधित बजट-अनुमान में 1800.15 करोड़ रूपये कर दिया गया था. खेलो इंडिया के लिये वर्ष 2020-21 के बजट में 890.42 करोड़ रूपये आवंटित किये गए.

संशोधित अनुमानमें इसे 328.77 कर दिया गया है. वर्ष 2021-22 में इस मद के लिए परिव्य बढ़ाकर 657.71 करोड़ रूपये कर दिया गया है.

वहीं राष्ट्रीय खेल महासंघों के लिए आवंटन पिछले बजट में 245 करोड़ रूपये था. इसे संशोधित आवंटन बजट अनुमान में 132 करोड़ रूपये कर दिया गया है. अगले वित्त वर्ष के लिए बढाकर 280 करोड़ रूपये कर दिया गया है .

राष्ट्रीय खेल विकास कोष के लिये 25 करोड़ रूपये दिये गए हैं जबकि वर्ष 2020-21 के बजट में संशोधित आवंटन 7.23 करोड़ रूपये है. भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) को मिलने वाले आवंटन में भी इजाफा किया गया है.

साइ को 660.41 करोड़ रूपये आवंटित किये गए हैं जबकि 2020-21 के बजट अनुमान में आवंटन 500 करोड़ रूपये था जो संशोधित अनुमान में 612.21 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें :आम बजट : नए उपकर के बावजूद खुदरा पेट्रोल व डीजल की कीमतें नहीं बढ़ेंगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details