मुंबई से जेद्दा के बीच पांच जुलाई से उड़ान शुरू करेगी स्पाइसजेट - Jeddah
ये उड़ानें देहरादून-मुंबई, मुंबई-गुवाहाटी-मुंबई और गुवाहाटी-बागडोगरा-गुवाहाटी सेक्टर के लिए होंगी. इन्हें 20 मई से शुरू किया जाएगा.
नई दिल्ली: स्पाइसजेट ने मुंबई से जेद्दा (सऊदी अरब) के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की. यह उड़ान पांच जुलाई को शुरू होगी. कंपनी ने घरेलू मार्गों पर छह नयी सेवाएं शुरू करने की भी घोषणा की है.
ये उड़ानें देहरादून-मुंबई, मुंबई-गुवाहाटी-मुंबई और गुवाहाटी-बागडोगरा-गुवाहाटी सेक्टर के लिए होंगी. इन्हें 20 मई से शुरू किया जाएगा. स्पाइसजेट की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, "भारत में मुंबई तीसरी जगह है जहां से वह धार्मिक स्थल जेद्दा के लिए विमान सेवा शुरू कर रही है. इससे पहले वह हैदराबाद और कोझिकोड से वहां के लिए विमान सेवाएं दे रही है."
ये भी पढ़ें-अमेरिका ने चीन की कंपनी हुवावेई पर लगाया प्रतिबंध, बताया राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा
मुंबई से जेद्दा के लिए वह अभी (सब मिला कर) 12,399 रुपये का विशेष किराया रखे हुए है. इसी तरह जेद्दा से मुंबई का टिकट 15,399 रुपये में उपलब्ध है.