नई दिल्ली : विमानन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने देशभर में 16 नई उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है. कंपनी के मुताबिक, नई उड़ानों में गुजरात के भावनगर को दिल्ली, मुंबई और सूरत से जोड़ने वाली सीधी उड़ानें भी शामिल हैं.
विमानन कंपनी ने शनिवार को कहा कि वह 10 और उड़ानें भी शुरू करेंगी, जो ग्वालियर को जयपुर, किशनगढ़ (अजमेर) को मुंबई, बेलागवी को दिल्ली और विशाखापत्तनम को बेंगलुरु से जोड़ेगी. इसके अलावा दिल्ली-जम्मू के बीच एक अतिरिक्त उड़ान जोड़ी जायेगी.