दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

देशभर में 16 नई उड़ानें शुरू करेगी स्पाइसजेट - स्पाइसजेट

विमानन कंपनी स्पाइसजेट अगस्त महीने में अपने घरेलू नेटवर्क में 16 नई उड़ानें शुरू करेगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि गुजरात के भावनगर को दिल्ली, मुंबई और सूरत से जोड़ने वाली सीधी उड़ानें 20 अगस्त से शुरू होंगी.

स्पाइसजेट
स्पाइसजेट

By

Published : Aug 1, 2021, 7:45 AM IST

नई दिल्ली : विमानन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने देशभर में 16 नई उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है. कंपनी के मुताबिक, नई उड़ानों में गुजरात के भावनगर को दिल्ली, मुंबई और सूरत से जोड़ने वाली सीधी उड़ानें भी शामिल हैं.

विमानन कंपनी ने शनिवार को कहा कि वह 10 और उड़ानें भी शुरू करेंगी, जो ग्वालियर को जयपुर, किशनगढ़ (अजमेर) को मुंबई, बेलागवी को दिल्ली और विशाखापत्तनम को बेंगलुरु से जोड़ेगी. इसके अलावा दिल्ली-जम्मू के बीच एक अतिरिक्त उड़ान जोड़ी जायेगी.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह अपने घरेलू नेटवर्क में भावनगर (गुजरात) को जोड़ने सहित 16 नई उड़ानें शुरू करेगी. भावनगर को दिल्ली, मुंबई और सूरत से जोड़ने वाली सीधी उड़ानें 20 अगस्त से शुरू होंगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details