कोलकाता: विमानन कंपनी स्पाइसजेट के तकनीशियन की यहां हवाईअड्डे पर मंगलवार देर रात एक घातक दुर्घटना में मौत हो गयी.
तकनीशियन विमान के लैंडिंग गियर के दरवाजे पर मरम्मत का काम कर रहा था, तभी वह हाइड्रॉलिक दरवाजों के फ्लैप के बीच फंस गया. स्पाइसजेट ने एक बयान में बताया कि हाइड्रॉलिक दरवाजे दुर्घटनावश बंद हो गए जिसके कारण रोहित पांडे वहां फंस गया.
उन्होंने बताया कि पांडे को बचाने के लिए बॉम्बार्डियर क्यू400 विमान के लैंडिंग गियर के दरवाजे तोड़ने पड़े लेकिन उसकी मौत हो गई. विमान के अधिकारी के अनुसार यह हादसा देर रात पौने दो बजे हुआ.
ये भी पढ़ें-सामने आया इंडिगो के प्रवर्तक राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल के बीच का मतभेद
स्पाइसजेट ने कहा, "पांडे क्यू400 विमान के दाएं हाथ के मुख्य लैंडिंग गियर व्हील क्षेत्र में 10 जुलाई को रखरखाव संबंधी काम कर रहा था. यह विमान कोलकाता हवाईअड्डे के बे नंबर 32 में खड़ा था."