नई दिल्ली : लो कॉस्ट कैरियर स्पाइसजेट ने मंगलवार को बताया कि यह ग्लोबल एयरलाइंस के ग्रुप आईएटीए का सदस्य बन गया है.
स्पाइसजेट, अंतर्राष्ट्रीय एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) में शामिल होने वाला पहला भारतीय बजट वाहक है, जिसके पास 290 से अधिक एयरलाइंस हैं.
एयरलाइन ने एक बयान में कहा, "अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने कदम रखने की स्पाइसजेट की योजनाओं को विस्तारित करने के लिए आईएटीए सदस्यता भी महत्वपूर्ण है."
आईएटीए की सदस्यता से स्पाइसजेट ने इंटरलाइनिंग और कोड शेयरों के माध्यम से आईएटीए के अंतरराष्ट्रीय सदस्य एयरलाइंस के साथ अपने सहयोग का बढ़ाने की अनुमति दी, ताकि भविष्य में अपने यात्रियों के लिए नेटवर्क विकल्पों का विस्तार कर सकें.
(पीटीआई से इनपुट)
पढ़ें : मेगा इवेंट के पहले एप्पल ने लान्च किया आईपैड एयर और मिनी