दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

डीजीसीए ने सभी भारतीय उड़ान कंपनियों का विशेष सुरक्षा ऑडिट शुरू किया

डीजीसीए अधिकारी ने बताया कि सभी भारतीय उड़ान कंपनियों को विशेष सुरक्षा ऑडिट कराना होगा, जिसकी शुरुआत हो चुकी है. पहले चरण में हम स्पाइसजेट और एयर इंडिया का ऑडिट कर रहे हैं.

डीजीसीए ने सभी भारतीय उड़ान कंपनियों का विशेष सुरक्षा ऑडिट शुरू किया
डीजीसीए ने सभी भारतीय उड़ान कंपनियों का विशेष सुरक्षा ऑडिट शुरू किया

By

Published : Aug 20, 2020, 5:24 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 7:00 PM IST

नई दिल्ली: नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने केरल के कोझीकोड़ में विमान दुर्घटना में 18 लोगों की मौत के करीब दो सप्ताह बाद सभी भारतीय उड़ान कंपनियों का विशेष सुरक्षा ऑडिट शुरू कर दिया है. महानिदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने कहा, "यह पूरी तरह से एफओक्यूए (उड़ान संचालन गुणवत्ता आश्वासन) ऑडिट होगा."

ये भी पढ़ें-रुपे और यूपीआई को अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतारने की तैयारी में एनपीसीआई

एफओक्यूए भविष्य के उड़ान संचालन की सुरक्षा और दक्षता में सुधार के लिये उड़ानों के सभी प्रकार का डाटा हासिल करने और उसका विश्लेषण करने की प्रक्रिया है.

डीजीसीए अधिकारी ने बताया, "सभी भारतीय उड़ान कंपनियों को विशेष सुरक्षा ऑडिट कराना होगा, जिसकी शुरुआत हो चुकी है. पहले चरण में हम स्पाइसजेट और एयर इंडिया का ऑडिट कर रहे हैं."

गौरतलब है कि सात अगस्त को केरल के कोझिकोड़ में एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 190 यात्री सवार थे. इस दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद उड़ान कंपनियों के सुरक्षा ऑडिट की मांग उठी थी.

Last Updated : Aug 20, 2020, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details