दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

विस्तारा जल्द शुरू करेगी भारत की पहली इन-फ्लाइट वाईफाई सेवा! - विस्तारा

इस सेवा की शुरुआत विस्तार एयरलाइंस के साथ की जाएगी. विस्तार टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त कंपनी है.

business news, vistara, vistara airlines, in-flight WiFi services, कारोबार न्यूज, विस्तारा, विस्तारा एयरलाइंस
विस्तारा जल्द शुरू करेगी भारत की पहली इन-फ्लाइट वाईफाई सेवा!

By

Published : Feb 19, 2020, 3:48 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 8:37 PM IST

नई दिल्ली: टाटा समूह की कंपनी नेल्को और पैनासोनिक एवियॉनिक्स कॉरपोरेशन ने भारतीय विमानन क्षेत्र में उड़ान के दौरान ब्रॉडबैंड सेवाएं मुहैया कराने के लिये साझेदारी की बुधवार को घोषणा की.

इस सेवा की शुरुआत विस्तार एयरलाइंस के साथ की जाएगी. विस्तार टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त कंपनी है.

नेल्को के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी.जे.नाथ ने कहा, "हम यह बताकर उत्साहित हैं कि नेल्को देश में लंबे समय से प्रतीक्षित उड़ान ब्रॉडबैंड सेवाओं की शुरुआत कर रही है. विस्तार इस सेवा से जुड़ने वाली पहली विमानन कंपनी है."

ये भी पढ़ें:भारत अमेरिका व्यापार सौदा: टैरिफ मुद्दे पर चर्चा के लिए स्टील मंत्रालय की बैठक कल

उन्होंने कहा कि नेल्को ने इस बाबत पैनासोनिक एवियॉनिक्स कॉरपोरेशन की एक अनुषंगी के साथ साझेदारी की है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 1, 2020, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details