दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

असुविधा: आज और कल बंद रहेंगी SBI की ये सेवाएं, बैंक ने दी जानकारी

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि एसबीआई(SBI) पहली बार किसी सेवा को बंद कर रहा है. इससे पहले भी बैंक ने 3 जुलाई को देर रात 3 बजकर 25 मिनट से अलगे दिन सुबह 5 बजकर 50 मिनट तक यानी कि 4 जुलाई को सुबह के 3 बजकर 25 मिनट से 5 बजकर 50 मिनट तक के लिए इन सेवाओं को बंद किया गया था.

By

Published : Jul 16, 2021, 7:40 AM IST

Updated : Jul 16, 2021, 4:23 PM IST

बंद रहेंगी SBI की ये सेवाएं
बंद रहेंगी SBI की ये सेवाएं

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक की कुछ सेवाएं आज और कल बाधित रहेंगी. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने अपने ट्विटर हैंडल से ग्राहकों को यह जानकारी दी है.

बता दें, एसबीआई(SBI) ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सिस्टम मेंटनेस के चलते शुक्रवार 16 और शनिवार 17 जुलाई को बैंक की कुछ सेवाएं बाधित रहेंगी. बैंक ने यह भी कहा कि इन सेवाओं में इंटरनेट बैंकिंग, Yono, Yono Lite और UPI सर्विस शामिल होगी. एसबीआई ने ट्वीट के जरिए कहा कि रात 10 बजकर 45 मिनट से देर रात 1 बजकर 15 मिनट तक के लिए ये सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.

इससे पहले भी बाधित रही हैं सेवाएं

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि एसबीआई(SBI) पहली बार किसी सेवा को बंद कर रहा है. इससे पहले भी बैंक ने 3 जुलाई को देर रात 3 बजकर 25 मिनट से अलगे दिन सुबह 5 बजकर 50 मिनट तक यानी कि 4 जुलाई को सुबह के 3 बजकर 25 मिनट से 5 बजकर 50 मिनट तक के लिए इन सेवाओं को बंद किया गया था.

पढ़ें:आईसीआईसीआई बैंक की नेट बैंकिंग ठप

23.9 करोड़ से अधिक ग्राहक

वहीं, बैंक ने जून महीने में भी चार-चार घंटे के लिए अपनी सेवाओं को बंद किया था. देशभर में 22 हजार से अधिक बैंक की शाखाएं हैं. 31 दिसंबर 2020 के आंकड़ों के मुताबिक, इंटरनेट बैंकिग ग्राहकों की संख्या 8.5 करोड़ है तो वहीं मोबाइल बैंक ग्राहकों की संख्या 1.9 करोड़. यूपीआई ग्राहकों की संख्या 13.5 करोड़ से अधिक है. वहीं, बैंक द्वार इन सेवाओं को बंद करने से इतने ग्राहकों को असुविधा हो सकती है.

Last Updated : Jul 16, 2021, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details