दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

फोर्ब्स: दुनिया के सबसे ताकतवर महिलाओं में सीतारमण 34वें स्थान पर, देखें टॉप 10 - Botin Guinea Romitti

फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया की सौ सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 34वें, एचसीएल कॉरपोरेशन की सीईओ रोशनी नादर मल्होत्रा 54वें और बायोकॉन की हेड किरण मजूमदार शॉ 65वें स्थान पर हैं.

फोर्ब्स: दुनिया के सबसे ताकतवर महिलाओं में सीतारमण 34वें स्थान पर, देखें टॉप 10
फोर्ब्स: दुनिया के सबसे ताकतवर महिलाओं में सीतारमण 34वें स्थान पर, देखें टॉप 10

By

Published : Dec 12, 2019, 6:55 PM IST

Updated : Dec 12, 2019, 7:05 PM IST

नई दिल्ली: फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया की सौ सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में भारत की तीन महिलाएं जगह बनाने में कामयाब रही हैं.

इस सूची में देश कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 34वें, एचसीएल कॉरपोरेशन की सीईओ रोशनी नादर मल्होत्रा 54वें और बायोकॉन की हेड किरण मजूमदार शॉ 65वें स्थान पर हैं. वहीं जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल हर बार की तरह इस बार भी नंबर वन के पोजिशन पर बनी हुई हैं.

रोशनी नादर मल्होत्रा और किरण मजूमदार शॉ

एंजेला मर्केल फिर से नंबर वन
एंजेला मर्केल लगातार छठे साल नंबर वन बनी हैं. फोर्ब्स 2004 से दुनिया की 100 ताकतवर महिलाओं की लिस्ट जारी कर रही है. तब से अब तक एंगेला मर्केल 12 साल में 11 बार सबसे पावरफुल महिला रही हैं.

ये हैं दुनिया की टॉप 10 ताकतवर महिलाएं:-

1. एंजेला मर्केल
2. क्रिस्टिन लैगार्डे
3. नैन्सी पेलोसी
4. उर्सुला वॉन डेर लेयेन
5. मेरी बर्रा
6. मेलिंडा गेट्स
7. अबीगैल जॉनसन
8. एना पेट्रीसिया बॉटिन
9. गिन्नी रोमिट्टी
10. मार्लिन ह्युसन
Last Updated : Dec 12, 2019, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details