ई-सिगरेट बैन पर वित्तमंत्री और किरण शॉ के बीच छिड़ा ट्विटर वार - Sitharaman
ट्विटर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ के बीच बहस छिड़ गई है. किरण मजूमदार ने वित्त मंत्री को ट्वीट कर पूछा कि अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं? इसपर वित्त मंत्री ने जवाब दिया कि मैं इस पर काम कर रही हूं.
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने के अपने फैसले का बचाव किया. बायोकॉन की प्रमुख किरण मजूमदार-शॉ ने प्रतिबंध लगाने के उनके अधिकार पर सवाल उठाया था. एक ट्वीट के जरिए किरण ने सवाल उठाते हुए कहा था कि ई-सिगरेट पर लगाए गए प्रतिबंध पर का सूचना केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के बजाय वित्तमंत्री निर्मला की ओर से क्यों दी गई.
किरण ने ट्वीट किया, "वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाए जाने का ऐलान किया. क्या ये घोषणा स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से नहीं की जानी चाहिए थी? गुटखा पर प्रतिबंध लगाए जाने पर क्या विचार है? वित्त मंत्रालय के बारे में क्या कहा जाए, जो अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए कुछ उपायों की घोषणा कर रहा है?"
ये भी पढ़ें-बिना टिकट यात्रा करने वालों से मध्य रेलवे ने वसूला 7.88 करोड़ रुपये का जुर्माना
इसके बाद निर्मला ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कई ट्वीट किए.
वित्तमंत्री ने ट्वीट किया, "किरण जी, कुछ चीजें हैं. कैबिनेट के निर्णयों के बारे में जानकारी देने के लिए प्रेस कांफ्रेंस की गई थी. मैंने शुरुआत में ही कहा था कि इस मुद्दे पर मंत्रिसमूह की अध्यक्ष होने के नाते मैं वहां थी. डॉ. हर्षवर्धन एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए देश से बाहर हैं."
निर्मला ने कहा कि उनके साथ सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी थे. इसके अलावा अधिक जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य सचिव भी वहां मौजूद थीं. वित्तमंत्री ने किरण से कहा कि ये सभी प्रोटोकॉल का हिस्सा है, जिसका पालन सरकार की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया जाता है.
विकास को बढ़ावा देने के लिए राजकोषीय उपायों की कमी पर भी किरण शॉ ने वित्तमंत्री की भी आलोचना की थी.
इसका जवाब देते हुए निर्मला ने लिखा, "आप देख सकती हैं वित्तमंत्री के रूप में मैं काम कर रही हूं और नियमित रूप से उन उपायों के बारे में बोल रही हूं जो हम अर्थव्यवस्था के मामलों में ला रहे हैं."