दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

नागर विमानन मंत्रालय, दूरसंचार विभाग में परियोजना क्रियान्वयन हो तेज : वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने नागर विमानन मंत्रालय और दूरसंचार विभागों से परियोजनाओं का तेजी से क्रियान्वयन करने को कहा है. गौरतलब है कि उन्होंने आर्थिक मामलों, नागर विमानन और दूरसंचार विभाग के सचिव तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

sitharaman
sitharaman

By

Published : Oct 26, 2021, 9:46 AM IST

नई दिल्ली : नागर विमानन मंत्रालय और दूरसंचार मंत्रालय के पूंजीगत व्यय की समीक्षा के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दोनों विभागों से परियोजनाओं का तेजी से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा है. सोमवार को जारी वित्त मंत्रालय के आधिकारिक बयान के अनुसार, मंत्री ने अधिकारियों से परियोजनाओं के क्रियान्वयन के साथ कोष जारी होने पर भी नजर रखने को कहा.

सीतारमण ने कहा कि सरकार के लिये बुनियादी ढांचा परियोजनाएं प्राथमिकता है. पूंजीगत व्यय के लिये जरूरी कोष उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने आर्थिक मामलों के विभाग से नागर विमानन मंत्रालय के साथ मिलकर काम करने को कहा ताकि और परियोजनाओं पर काम शुरू हो तथा 2022-23 में पूंजीगत व्यय मौजूदा लक्ष्य से अधिक हो.

सीतारमण ने दूरसंचार विभाग से केंद्रीय लोक उपक्रम पूंजी व्यय, संपत्ति को बाजार पर चढ़ाने की योजना में तेजी लाने को कहा. साथ ही संपत्ति को बाजार पर चढ़ाने की योजना को अंतिम रूप देने के लिये निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम)के साथ मिलकर काम करने को कहा.

यह भी पढ़ें-लचीली अर्थव्यवस्था के लिए निष्पक्ष ऑडिट जरूरी: RBI गवर्नर

इसके अलावा वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि आकांक्षी जिलों को ध्यान में रखकर पूर्वोत्तर क्षेत्र में डिजिटल विस्तार योजनाओं में तेजी लाने की जरूरत है.

वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में 5.54 लाख करोड़ रुपये के पूंजी व्यय का प्रावधान किया गया है. यह 2020-21 के बजटीय अनुमान से 34.5 प्रतिशत अधिक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details