नई दिल्ली: बजट सत्र 2022 (Budget Session 2022) से एक दिन पहले सेंसेक्स में बहार आई है. सोमवार को शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत देखने को मिली. आज बाजार की शुरुआत में ही सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) 1-1 फीसदी चढ़े हैं. बाजार खुलते ही करीब 750 अंक चढ़कर सेंसेक्स 58,000 के पास आ गया है.
आज कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स (Sensex) 693 अंक की उछाल पर था. ओपनिंग मिनट में ही सेंसेक्स 736 अंक ऊपर चढ़कर यानी 1.3 फीसदी की उछाल के बाद 57,936.35 पर ट्रेड कर रहा था. निफ्टी में 200 अंक की जबरदस्त तेजी के बाद 17301 पर कारोबार खुला है. खुलने के 8 मिनट के भीतर ही इसने 17327 का हाई बनाया था.
निफ्टी की कैसी है चाल
आज निफ्टी में हरियाली छाई हुई है और सिर्फ 3 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है, बाकी 47 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है. बैंक निफ्टी में भी 408 अंकों या 1.08 फीसदी की बढ़त है और ये 38,097 के लेवल पर बना हुआ है.
पढ़ें:कल पेश होगा आम-बजट, प्रक्रियाओं और आम शब्दावलियों को आसान भाषा में समझें
Nifty के शेयरों का हाल
आज निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में विप्रो 3.36 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है और ओएनजीसी 3.29 फीसदी ऊपर है. टेक महिंद्रा में 2.86 फीसदी की बढ़त है और टाइटन 2.72 फीसदी चढ़ा है. डीवीज लैब 2.57 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है.
गिरने वाले शेयर
इंडसइंड बैंक में 1.70 फीसदी की गिरावट है और एलएंडटी 1.30 फीसदी फिसला है. एनटीपीसी 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.
प्री-ओपनिंग में बाजार कैसा रहा आज
प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल देखें तो सेंसेक्स और निफ्टी में एक-एक फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है. सेंसेक्स में 650 अंक से ज्यादा का उछाल है. सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर प्री-ओपन में सेंसेक्स 660 अंक यानी 1.16 फीसदी की उछाल के साथ 57,861 पर कारोबार देखा जा रहा है. निफ्टी में इस समय पर ही 17301 के लेवल पर कारोबार हो रहा है और ये पूरे 200 अंक ऊपर है.