मुंबई : घरेलू शेयर बाजारों में दस महीने की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज किए जाने के अगले ही दिन मंगलवार को निवेशकों ने जमकर लिवाली की जिससे दोनों मानक सूचकांकों ने अपने नुकसान की भरपाई कर ली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,700 से अधिक अंक चढ़ गया जबकि निफ्टी ने एक बार फिर 17,000 अंक का स्तर पार कर लिया.
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,736.21 अंक यानी 3.08 प्रतिशत की भारी बढ़त के साथ 58,142.05 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 509.65 अंक यानी 3.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,352 अंक पर बंद हुआ.
एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, 'पिछले दस महीनों की सबसे बड़ी गिरावट देखने के बाद आज बाजार खुला तो निवेशकों के मन में संशय हावी दिखा. हालांकि वाहन, बैंक, आईटी और एफएमसीजी शेयरों की अगुआई में बाजार ने जोरदार बढ़त हासिल की लेकिन निवेशकों के दिमाग में प्रतिकूल परिस्थितियों का प्रभाव बना हुआ है.'