दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शेयर बाजार : सेंसेक्स में 1600 अंकों से अधिक गिरावट, निफ्टी भी टूटा - business khabar hindi

बीएसई सेंसेक्स 1,687.94 अंक लुढ़क कर 57,107.15 और एनएसई निफ्टी 509.80 अंक की गिरावट के साथ 17,026.45 अंक पर बंद हुआ.

share market etvbharat
बंबई शेयर बाजार

By

Published : Nov 26, 2021, 4:04 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 5:05 PM IST

मुंबई : शेयर बाजारों में शुक्रवार को बड़ी गिरावट आयी और बीएसई सेंसेक्स 1,688 अंक लुढ़क गया. कोविड-19 वायरस के नये वेरिएंट को लेकर चिंता के बीच वैश्विक बाजारों में बिकवाली के साथ घरेलू बाजार में गिरावट आयी.

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,687.94 अंक यानी 2.87 प्रतिशत का गोता लगाकर 57,107.15 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 509.80 अंक यानी 2.91 प्रतिशत लुढ़क कर 17,026.45 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के शेयरों में छह प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ इंडसइंड बैंक सर्वाधिक नुकसान में रहा. इसके अलावा, मारुति, टाटा स्टील, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी और टाइटन में भी प्रमुख रूप से गिरावट रही.

दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में डा. रेड्डीज और नेस्ले इंडिया शामिल हैं.

कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी शोध प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि कोविड-19 महामारी को लेकर चिंता बढ़ने से बाजार में इस सप्ताह तेज गिरावट रही. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में इस सप्ताह करीब चार प्रतिशत की गिरावट आयी. दोनों सूचकांक अपने उच्चतम स्तर से करीब आठ प्रतिशत नीचे आ गये हैं.

पढ़ें :-शापूरजी पालोनजी के आवास मंच 'जॉयविल' की बिक्री पहली छमाही में तीन गुना बढ़ी

उन्होंने कहा, कोविड-19 के नये वेरिएंट से फिर से 'लॉकडाउन' और यात्रा पाबंदी को लेकर चिंता बढ़ रही है. इसके अलावा दुनिया के कई देशों के लिये मुद्रास्फीति चिंता का कारण बनी हुई है. इस सप्ताह विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध बिकवाल रहे. आने वाले दिनों में शेयर बाजार की दिशा कोविड-19 के नये वेरिएंट, मुद्रास्फीति आंकड़ा और केंद्रीय बैंक की नीतियों से तय होगी.

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया कॉस्पी और जापान का निक्की 2.67 प्रतिशत तक नुकसान में रहें.

यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर के कारोबार के दौरान 3.51 प्रतिशत तक की गिरावट आयी.

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 5.62 प्रतिशत टूटकर 77.60 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

Last Updated : Nov 26, 2021, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details