दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शेयर बाजार : शुरुआती कारोबार की बढ़त के बाद फिसले सेंसेक्स-निफ्टी - business khabar hindi

सेंसेक्स 323.34 अंक टूटकर 58,340.99 अंक पर, जबकि निफ्टी 88.30 अंक के नुकसान के साथ 17,415.05 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखी गई थी.

share
share

By

Published : Nov 24, 2021, 3:59 PM IST

मुंबई :बुधवार के कारोबारी सत्र के बाद बंबई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक- सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में टूट देखी गई. इससे पहले दूरसंचार, पावर और एनर्जी के शेयरों में वृद्धि से बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में शुरूआती कारोबार के दौरान बढ़ोतरी दर्ज की गई.

बीएसई का सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 187.89 अंक या 0.32 प्रतिशत चढ़कर 58,852.22 पर पहुंच गया तथा एनएसई का निफ्टी भी 59.85 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढ़त लेकर 17,563.20 पर रहा.

सेंसेक्स में भारती एयरटेल, पावरग्रिड, एनटीपीसी, सन फार्मा और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाभ में रहे. इनमें 2.04 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. वहीं दूसरी तरफ बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, मारुति, एशियन पेंट्स और इंफोसिस के शेयरों में शुरूआती कारोबार के दौरान गिरावट दर्ज की गई.

विश्लेषकों ने कहा कि शेयर बाजारों में दूरसंचार क्षेत्र पर फिलहाल ख़ास ध्यान है. क्षेत्र की बड़ी कंपनियों ने दरों में बढ़ोतरी शुरू की है जिससे दूरसंचार कंपनियों का मुनाफा बढ़ेगा.

इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 198.44 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढ़त लेकर 58,465.89 पर और निफ्टी 86.80 अंक या 1.96 प्रतिशत या 0.50 प्रतिशत चढ़कर 17,503.35 पर बंद हुआ था.

वही अमेरिकी बांड प्रतिफल में वृद्धि और वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में अस्थिरता से एशिया में अन्य बाजार मध्यम से गहरे नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे.

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में मंगलवार को भी शुद्ध विक्रेता रहे. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने 4,477.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत बढ़कर 82.30 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details