दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शेयर बाजार : सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए, रुपया फिसला - business khabar hindi

गिरावट का दौर पीछे छोड़ते हुए मंगलवार को सेंसेक्स 198.44 अंक की बढ़त के साथ 58,664.33 अंक पर, जबकि निफ्टी 86.80 के लाभ से 17,503.35 अंक पर बंद हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया तीन पैसे फिसलकर 74.42 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इससे पहले मंगलवार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 700 अंक से अधिक गिरा; जबकि निफ्टी में 264 अंकों की टूट दर्ज की गई.

sensex
sensex

By

Published : Nov 23, 2021, 3:57 PM IST

मुंबई : शेयर बाजार में आज बढ़त देखी गई. सेंसेक्स 198 अंकों से अधिक जबकि निफ्टी 86 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. हालांकि, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी देखी गई. इससे पहले लगातार विदेशी फंडों के बहिर्वाह के बीच प्रमुख कंपनियों इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर गिरने के बीच सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 700 अंक से अधिक गिर गया. शुरुआती कारोबार में 57,718.34 के निचले स्तर को छूने के बाद, 30-शेयर वाला सूचकांक 264.20 अंक या 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,201.69 पर आ गया.

इसी तरह मंगलवार को निफ्टी 89.05 अंक या 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 17,327.50 पर कारोबार कर रहा था. शुरुआती कारोबार में यह 17,216.10 तक गिर गया था.

सेंसेक्स पैक में सबसे अधिक शेयर इंफोसिस के गिरे, जिसके शेयर में लगभग दो प्रतिशत की गिरावट आई, इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, बजाज ऑटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस का स्थान रहा. दूसरी ओर, टाटा स्टील, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस और आईटीसी के शेयर ऊपर चढ़े.

पिछले सत्र में सेंसेक्स 1,170.12 अंक या 1.96 प्रतिशत गिरकर 58,465.89 पर और निफ्टी 348.25 अंक या 1.96 प्रतिशत गिरकर 17,416.55 पर बंद हुआ था.

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे, क्योंकि उन्होंने शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को 3,438.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

एशिया में अन्य जगहों की बात करें तो, हांगकांग और सियोल के शेयर बाजार मध्य सत्र में घाटे के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई और टोक्यो के शेयर बाजार अच्छा कारोबार कर रहे थे. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.45 प्रतिशत गिरकर 79.34 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details