दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शेयर बाजार : सेंसेक्स 456 अंक लुढ़का, निफ्टी 18,300 अंक से नीचे आया - बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक- सेंसेक्स में आज गिरावट देखी गई. इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में भी टूट दिखी. रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ. इससे पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा गिरा, जबकि निफ्टी भी 18,400 के नीचे पहुंच गया.

sensex
sensex

By

Published : Oct 20, 2021, 3:55 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 4:56 PM IST

मुंबई : बीएसई सेंसेक्स 456.09 अंक की गिरावट के साथ 61,259.96 और एनएसई निफ्टी 152.15 अंक टूटकर 18,266.60 अंक पर बंद हुआ. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 47 पैसे मजबूत होकर 74.88 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और आईसीआईआईसी बैंक के शेयरों में में गिरावट के साथ बाजार नुकसान में रहा. 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 456.09 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,259.96 अंक पर बंद हुआ.

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 152.15 अंक यानी 0.83 प्रतिशत टूटकर 18,266.60 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के शेयरों में टाइटन करीब तीन प्रतिशत की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में रहा. इसके अलावा एचयूएल, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी और पावरग्रिड प्रमुख रूप से नुकसान में रहे. दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक शामिल हैं.

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, 'जिन शेयरों में गिरावट आयी है, वह युक्तिसंगत है. क्योंकि मूल्य काफी चढ़ गया था.' उन्होंने कहा कि लगभग सभी खंडवार सूचकांक नुकसान में रहें. हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में तेजी रही. निवेशक इस खंड में निवेश करते दिखें.

एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की लाभ में रहे, जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट रही.

यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में मिला-जुला रुख रहा. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84.38 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

बुधवार को टीसीएस, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक के शेयरों में नुकसान और निवेशकों के मुनाफावसूली करने की वजह से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक गिर गया. शुरुआती सौदों में 30 शेयरों वाला सूचकांक 209.46 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,506.59 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 85.45 अंक या 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,333.30 पर था.

सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस को दो प्रतिशत की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. इसके बाद इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक का स्थान रहा. दूसरी ओर, नेस्ले इंडिया, एचयूएल, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक के शेयर लाभ पाने वालों में शामिल थे.

पिछले सत्र में, 30 शेयरों वाला सूचकांक 49.54 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,716.05 पर और निफ्टी 58.30 अंक या 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,418.75 पर बंद हुआ था.

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने मंगलवार को 505.79 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की.

यह भी पढ़ें-धोखाधड़ी की रिपोर्ट न देने पर RBI ने SBI पर लगाया 1 करोड़ रुपये का जुर्माना

बाजार के जानकारों के मुताबिक निवेशक हर चरम पर मुनाफावसूली कर रहे हैं, जिससे बाजार में अस्थिरता बढ़ रही है.

एशिया के दूसरे प्रमुख शेयर बाजारों में हांगकांग, शंघाई और टोक्यो मध्य सत्र सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि सियोल नुकसान में चल रहा था.

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.52 प्रतिशत गिरकर 84.64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 20, 2021, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details