दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल, सकारात्मक संकेत के साथ बंद हुआ बाजार

सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल के बाद शेयर बाजार सकारात्मक संकेत के साथ बंद हुआ. सोमवार के कारोबार में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचसीएल टेक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लाभ के बीच सोमवार को सेंसेक्स 226 अंक चढ़ गया. वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से भी बाजार को मजबूती मिली.

By

Published : Aug 23, 2021, 4:05 PM IST

Updated : Aug 23, 2021, 6:50 PM IST

sensex
sensex

मुंबई : बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार के कारोबार के दौरान 450 अंक तक ऊपर गया. अंत में यह 226.47 अंक या 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,555.79 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.95 अंक या 0.28 प्रतिशत के लाभ से 16,496.45 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक का शेयर सबसे अधिक चार प्रतिशत चढ़ गया. टीसीएस, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस तथा टेक महिंद्रा के शेयर भी लाभ में रहे. वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, अल्ट्राटेक सीमेंट तथा पावरग्रिड के शेयरों में गिरावट आई.

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, 'मजबूत शुरुआत के बावजूद आज घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव रहा. वैश्विक बाजारों के मजबूत संकेतों से बाजार को कुछ समर्थन मिला. आईटी शेयरों में लाभ से बाजार धारणा बेहतर हुई.'

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे. दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 2.95 प्रतिशत के उछाल से 66.66 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

तेल की बढ़ती कीमतों का असर
इसके अलावा विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर पड़ने तथा घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती के रुख से अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे बढ़कर 74.22 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने रुपये की तेजी को कुछ सीमित कर दिया.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 74.27 पर मजबूत खुला. कारोबार के दौरान 74.22 से 74.30 रुपये के दायरे में घूमने के बाद अंत में यह 17 पैसे की तेजी के साथ 74.22 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. शुक्रवार को यह डॉलर के मुकाबले 74.39 रुपये पर बंद हुआ था.

डॉलर सूचकांक 0.25 प्रतिशत की गिरावट
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 93.27 रह गया. वैश्विक मानक माने जाने वाला ब्रेंट कच्चा तेल का वायदा भाव 3.45 प्रतिशत बढ़कर 67.43 डॉलर प्रति बैरल हो गया.

शेयर एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को 2,287.03 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की.

बाजारों का रुख सकारात्मक
इससे पहले सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 411 अंक चढ़ा. निफ्टी भी 16,550 अंक के पार देखा गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लाभ से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 से अधिक अंक चढ़ गया. वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से भी बाजार धारणा मजबूत हुई.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 411.04 अंक या 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,740.36 अंक पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 109.35 अंक या 0.66 प्रतिशत के लाभ से 16,559.85 अंक पर कारोबार कर रहा था.

कंपनियों के शेयर की स्थिति
सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक का शेयर सबसे अधिक दो प्रतिशत चढ़ गया. बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लाभ में थे. वहीं दूसरी ओर पावरग्रिड और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में थे.

यह भी पढ़ें-मर्सिडीज एएमजी जीएलई 63 एस कूप 2.07 करोड़ रुपये में लॉन्च

पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 300.17 अंक या 0.54 प्रतिशत के नुकसान से 55,329.32 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 118.35 अंक या 0.71 प्रतिशत के नुकसान से 16,450.50 अंक रहा था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 23, 2021, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details