मुंबई : बाजार सूत्रों के मुताबिक वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और डालर के मुकाबले रुपये में मजबूती आने से निवेशकों की धारणा में सुधार आया. बीएसई का 30 कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 392.92 अंक यानी 0.75 प्रतिशत बढ़कर 52,699 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 103.50 अंक यानी 0.66 प्रतिशत बढ़कर 15,790.45 अंक पर पहुंच गया.
शेयर बाजारों में आज की तेजी में प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों का बड़ा योगदान रहा. सरकार की ओर से आवाज आधारित बीपीओ के लिये दिशानिर्देशों को उदार बनाए जाने के एक दिन बाद प्रौद्योगिकी शेयरों में यह तेजी आई है. सरकार ने बीपीओ क्षेत्र में भारत को एक प्रमुख केन्द्र बनाये रखने की स्थिति को मजबूती देने के लिए यह कदम उठाया है. बीएसई सेंसेक्स में शामिल शेयरों में 3.75 प्रतिशत तेजी के साथ इन्फोसिस सबसे अधिक फायदे में रहा. इसके बाद टीसीएस, टेक महिन्द्रा, एचसीएल टेक, लार्सन एण्ड टुब्रो, नेस्ले इंडिया और एशियन पेंट्स के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गई.
इसके विपरीत रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.35 प्रतिशत गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान वाला शेयर रहा. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की वार्षिक आम बैठक में हरित ऊर्जा और अन्य क्षेत्रों में भारी पूंजी निवेश किए जाने की घोषणा की है. गिरावट वाले अन्य शेयरों में भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, एचडीएफसी, डा. रेड्डीज और स्टेट बैंक शामिल रहे.
जियोजित फाइनेंसियल सविर्सिज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ ही आईटी शेयरों में खरीदारी होने से घरेलू बाजार में तेजी का रुख रहा. अप्रैल में सालाना आधार पर एफडीआई प्रवाह 38 प्रतिशत बढ़ने और इसमें भी वार्षिक आधार पर 60 प्रतिशत वृद्धि इक्विटी प्रवाह में होने से भारत बाजारों में नकदी प्रवाह जारी रहने को लेकर भरोसा बढ़ा है.