नई दिल्ली: शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को भी शेयर बााजार में तेजी का रुख देखने को मिला. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) ने मंगलवार को पहली बार 62 हजार का आंकड़ा पार किया है. सेंसेक्स 391अंकों की उछाल के साथ 62,156.48 पर खुला.
थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 394 अंकों की उछाल के साथ 62,159.29 पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 125 अंकों की उछाल के साथ 18,602.35 पर खुला और थोड़ी ही देर में 18,604.45 तक पहुंच गया.
भारतीय शेयर बाजार (Share Market) इसके पहले सोमवार को भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार को 512 अंकों की उछाल के साथ 61,817.32 पर खुला और 62 हजार के करीब पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 138.50 अंक या 0.76 प्रतिशत के लाभ से 18,477.05 अंक पर बंद हुआ. यह इसका नया रिकॉर्ड है. कारोबार के दौरान यह 18,543.15 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया.
सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस का शेयर सबसे अधिक चार प्रतिशत चढ़ गया. टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, मारुति, एसबीआई और एक्सिस बैंक के शेयर भी लाभ में रहे.