दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शेयर बाजार गुलजार, पहली बार 62 हजार के पार खुला सेंसेक्स - Share Market Today

बीएसई सेंसेक्स ने मंगलवार को पहली बार 62 हजार का आंकड़ा पार किया है. सेंसेक्स 391अंकों की उछाल के साथ 62,156.48 पर खुला. थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 62,159.29 पर पहुंच गया.

पहली बार 62 हजार के पार खुला सेंसेक्स
पहली बार 62 हजार के पार खुला सेंसेक्स

By

Published : Oct 19, 2021, 9:36 AM IST

Updated : Oct 19, 2021, 9:53 AM IST

नई दिल्ली: शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को भी शेयर बााजार में तेजी का रुख देखने को मिला. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) ने मंगलवार को पहली बार 62 हजार का आंकड़ा पार किया है. सेंसेक्स 391अंकों की उछाल के साथ 62,156.48 पर खुला.

थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 394 अंकों की उछाल के साथ 62,159.29 पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 125 अंकों की उछाल के साथ 18,602.35 पर खुला और थोड़ी ही देर में 18,604.45 तक पहुंच गया.

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) इसके पहले सोमवार को भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार को 512 अंकों की उछाल के साथ 61,817.32 पर खुला और 62 हजार के करीब पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 138.50 अंक या 0.76 प्रतिशत के लाभ से 18,477.05 अंक पर बंद हुआ. यह इसका नया रिकॉर्ड है. कारोबार के दौरान यह 18,543.15 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया.

सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस का शेयर सबसे अधिक चार प्रतिशत चढ़ गया. टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, मारुति, एसबीआई और एक्सिस बैंक के शेयर भी लाभ में रहे.

वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, डॉ. रेड्डीज, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो और भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट आई.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, 'कमजोर वैश्विक रुख और चीन के सकल घरेलू उत्पाद के निराशाजनक आंकड़ों के बावजूद भारतीय बाजार नयी ऊंचाई पर पहुंच गए.'

पढ़ें -नायका, अडाणी विल्मर, स्टार हेल्थ सहित छह कंपनियों को SEBI से IPO के लिए हरी झंडी

जुलाई-सितंबर की तिमाही में चीन की आर्थिक वृद्धि दर घटकर 4.9 प्रतिशत रह गई है. अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और जापान के निक्की में नुकसान रहा. हांगकांग का हैंगसेंग लाभ के साथ बंद हुआ.

दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नुकसान में थे. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.82 प्रतिशत बढ़कर 85.56 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

Last Updated : Oct 19, 2021, 9:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details