मुंबई : एशियाई बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी जैसे बड़े शेयरों में कमजोरी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 100 अंक से अधिक की गिरावट हुई. इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सकारात्मक रुख के साथ खुला, लेकिन शुरुआती सौदों में यह 130.18 अंक या 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,937.44 पर आ गया. इसी तरह निफ्टी 25.80 अंक या 0.14 फीसदी गिरकर 17,891 पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स में सबसे अधिक नौ प्रतिशत की गिरावट इंडसइंड बैंक में हुई. बैंक ने तकनीकी गड़बड़ी के कारण मई में ग्राहक की सहमति के बिना 84,000 ऋण देने की बात स्वीकार की थी. इसके अलावा एशियन पेंट्स, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में भी गिरावट हुई.