दिल्ली

delhi

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 300 से भी ज्यादा गिरावट, निफ्टी भी कमजोर

By

Published : Dec 6, 2021, 12:00 PM IST

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयुकमार ने कहा कि इस हफ्ते बाजार की दिशा दो कारकों- ओमीक्रोन के प्रसार की रफ्तार और मौद्रिक नीति की समीक्षा (monetary policy review) से प्रभावित रह सकती है.

sensex (file photo)
सेंसेक्स (फाइल फोटो)

मुंबई : सेंसेक्स सोमवार को कारोबार की शुरुआत में 300 से भी ज्यादा अंक नीचे चला गया. इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में नुकसान के अलावा कोरोनावायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर बढ़ती आशंका से भी बाजार कमजोर रहा. इसके साथ ही कमजोर वैश्विक संकेतों ने भी रुख का नरम किया.

30 शेयरों के प्रदर्शन पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती सत्र में 311.11 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स 57,385.35 अंक के स्तर पर आ गया. इसी तरह, एनएसई (National Stock Exchange-NSE) का सूचकांक निफ्टी भी 81.70 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,115 अंक पर कारोबार कर रहा था.

पढ़ें :रिजर्व बैंक की MPC की बैठक आज से, ब्याज दरों के बदलाव पर होगी चर्चा

शुरुआती कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में सबसे ज्यादा नुकसान इंडसइंड बैंक को उठाना पड़ा. उसके अलावा मारुति सूजुकी, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस और एनटीपीसी भी घाटे में रहे. दूसरी तरफ टाटा स्टील, एलएंडटी, एचयूएल, एचडीएफसी और अल्ट्राटेक सीमेंट फायदे में रहीं.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयुकमार ने कहा कि इस हफ्ते बाजार की दिशा दो कारकों- ओमीक्रोन के प्रसार की रफ्तार और मौद्रिक नीति की समीक्षा (monetary policy review) से प्रभावित रह सकती है.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.99 प्रतिशत उछलकर 71.27 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details