दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शेयर बाजार में उछाल, 886 अंक ऊपर बंद हुआ सेंसेक्‍स - 886 अंक ऊपर बंद हुआ सेंसेक्‍स

बीएसई सेंसेक्स 886.51 अंक उछलकर 57,633.65 और एनएसई निफ्टी 264.45 अंक की बढ़त के साथ 17,176.70 अंक पर बंद हो गया है.

share market
शेयर बाजार

By

Published : Dec 7, 2021, 4:41 PM IST

मुंबई : बीएसई सेंसेक्स (Bse sensenx) 886.51 अंक उछलकर 57,633.65 और एनएसई निफ्टी ( NSE Nifty )264.45 अंक की बढ़त के साथ 17,176.70 अंक पर बंद हो गया है.

पिछले सत्र में, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 619.92 अंक या 1.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,684.79 पर बंद हुआ था. इसी तरह, एनएसई निफ्टी 183.70 अंक या 1.08 प्रतिशत बढ़कर 17,166.90 पर बंद हुआ था.

एशिया में अन्य जगहों में, शंघाई, हांगकांग और सियोल में शेयर बाजार मध्य सत्र में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि टोक्यो के शेयर बाजार में हल्की गिरावट आई.

रात्रिकालीन सत्र में अमेरिका में शेयर बाजार घाटे के साथ बंद हुए.

अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.07 फीसदी बढ़कर 69.61 डॉलर प्रति बैरल हो गया.

यह भी पढ़ें- Share Market updates : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा

इस बीच, प्रमुख क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन के कारण नवंबर में भारत का व्यापारिक निर्यात 26.49 प्रतिशत बढ़कर 29.88 अरब डॉलर हो गया.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता बने रहे, क्योंकि उन्होंने बुधवार को 2,765.84 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

(एजेंसी इनपुट)

ABOUT THE AUTHOR

...view details