दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आंकड़े, सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिये सेबी ने सीबीडीटी के साथ किया समझौता - सीबीडीटी

इसके तहत एक सूचना आदान-प्रदान संचालन समूह बनाया गया है, जो आंकड़ों के आदान-प्रदान की स्थिति की समीक्षा करने और इसकी प्रणाली को अधिक कारगर बनाने के विषय में समय-समय पर बैठक करेगा.

आंकड़े, सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिये सेबी ने सीबीडीटी के साथ किया समझौता
आंकड़े, सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिये सेबी ने सीबीडीटी के साथ किया समझौता

By

Published : Jul 8, 2020, 9:30 PM IST

नई दिल्ली: बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बुधवार को कहा कि उसने आंकड़ों और सूचनाओं के परस्पर नियमित आदान-प्रदान की सुविधा के लिये केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के साथ एक समझौता किया है.

सेबी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह समझौता आठ जुलाई से प्रभावी हो गया है. इसके तहत एक सूचना आदान-प्रदान संचालन समूह बनाया गया है, जो आंकड़ों के आदान-प्रदान की स्थिति की समीक्षा करने और इसकी प्रणाली को अधिक कारगर बनाने के विषय में समय-समय पर बैठक करेगा.

ये भी पढ़ें:खादी के मास्क अब ऑनलाइन उपलब्ध: आयोग

सेबी ने कहा, "यह समझौता सीबीडीटी और सेबी के बीच आंकड़ों तथा सूचनाओं को स्वचालित व नियमित आधार पर साझा करने की सुविधा प्रदान करेगा. यह सुनिश्चित करेगा कि सीबीडीटी और सेबी दोनों के पास आंकड़ों के आदान-प्रदान के लिये निर्बाध संपर्क हो."

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details