नई दिल्ली: बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बुधवार को कहा कि उसने आंकड़ों और सूचनाओं के परस्पर नियमित आदान-प्रदान की सुविधा के लिये केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के साथ एक समझौता किया है.
सेबी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह समझौता आठ जुलाई से प्रभावी हो गया है. इसके तहत एक सूचना आदान-प्रदान संचालन समूह बनाया गया है, जो आंकड़ों के आदान-प्रदान की स्थिति की समीक्षा करने और इसकी प्रणाली को अधिक कारगर बनाने के विषय में समय-समय पर बैठक करेगा.