नई दिल्ली: बाजार नियामक सेबी ने शीर्ष सूचीबद्ध कंपनियों को चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (एमडी) का पद अलग-अलग करने का निर्देश को लागू करने के लिए दो साल की मोहतल दी है. अब इसके लिए अप्रैल 2022 तक का समय दिया गया है.
अभी उन्हें इसके लिए इस साल पहली अप्रैल तक का समय दिया गया था. समझा जाता है कि विनियामक ने कंपनियों की मांग और बाजार में नरमी के बीच नियमों के अनुपालन की लागत कम करने के लिए यह कदम उठाया है.
भारतीय प्रतिभूति और विनियामक बोर्ड (सेबी) के नियमों के तहत, बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष 500 सूचीबद्ध कंपनियों को अपने चेयरमैन और प्रबंधक निदेशक या मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पदों पर अलग अलग व्यक्तियों को रखना जरूरी होगा. पहले इसके लिए 1 अप्रैल 2020 तक समय दिया गया था.